Skip to main content

Posts

Showing posts with the label औषधियों से उपचार

सर्दी का मौसम,दूर करने के लिए होम्योपैथी, इलाज, औषधियों से उपचार :-,

सर्दी का मौसम आमतौर पर बीमारियों की ज्यादा जाना जाता है। इस मौसम में लोगों को ज्यादातर खांसी, जुकाम की शिकायतों से ज्यादा परेशान रहते है। वहीं आपकों यह भी यकीन करना होगा कि सर्दी का मौसमही स्त्री व पुरूष को करीब लाता है।  मित्रो ,बहनों अब सर्दिय आने वाली है और जिस घर में भी छोटे बच्चे है वो बच्चो के सर्दी खासी जुकाम से अमूमन परेशां होते ही है ,ये पोस्ट इसी विषय को ले कर लिखी गई ह ै ,आशा है आपके काम आएगी और आप सभी इसे अपने मित्रो और ग्रुप में भी शेयर करेगे ताकि वो भी और कोई अंजन महिला ,या मित्र इस का फायदा ले ,अभी तक मैंने महसूस किया है की आप किसी को ख़ुशी दीजिये तो कोई और आपको ख़ुशी जरुर देगा ,फिर आप भी तो मेरे साथ है आइये दुसरो को भी ख़ुशी दे ,उन्हें भी इस पोस्ट को भेजे ,शेयर करे ,चाहे आप इसे अपने नाम से करे . बच्चों की सर्दी-खांसी होने पर औषधियों का प्रयोग :- 1. एकोनाइट :- अधिक ठण्ड लगने के कारण बच्चे को सर्दी-जुकाम होना। सर्दी लग जाने के कारण खांसी उत्पन्न होती है और बुखार हो जाता है। नाक से नजला स्राव होने के कारण नाक बंद हो जाती है। नाक बंद होने से बच्चा हांफता रहता है जिस...