सर्दी का मौसम आमतौर पर बीमारियों की ज्यादा जाना जाता है। इस मौसम में लोगों को ज्यादातर खांसी, जुकाम की शिकायतों से ज्यादा परेशान रहते है। वहीं आपकों यह भी यकीन करना होगा कि सर्दी का मौसमही स्त्री व पुरूष को करीब लाता है।
मित्रो ,बहनों अब सर्दिय आने वाली है और जिस घर में भी छोटे बच्चे है वो बच्चो के सर्दी खासी जुकाम से अमूमन परेशां होते ही है ,ये पोस्ट इसी विषय को ले कर लिखी गई है ,आशा है आपके काम आएगी और आप सभी इसे अपने मित्रो और ग्रुप में भी शेयर करेगे ताकि वो भी और कोई अंजन महिला ,या मित्र इस का फायदा ले ,अभी तक मैंने महसूस किया है की आप किसी को ख़ुशी दीजिये तो कोई और आपको ख़ुशी जरुर देगा ,फिर आप भी तो मेरे साथ है आइये दुसरो को भी ख़ुशी दे ,उन्हें भी इस पोस्ट को भेजे ,शेयर करे ,चाहे आप इसे अपने नाम से करे
.
बच्चों की सर्दी-खांसी होने पर औषधियों का प्रयोग :-
.
बच्चों की सर्दी-खांसी होने पर औषधियों का प्रयोग :-
1. एकोनाइट :- अधिक ठण्ड लगने के कारण बच्चे को सर्दी-जुकाम होना। सर्दी लग जाने के कारण खांसी उत्पन्न होती है और बुखार हो जाता है। नाक से नजला स्राव होने के कारण नाक बंद हो जाती है। नाक बंद होने से बच्चा हांफता रहता है जिससे बच्चे में स्तनों से दूध खींचने की शक्ति कम होती है। बच्चे के छाती में ठण्ड लग जाने का परिणाम भयंकर होता है। ऐसी स्थिति में बच्चे को सर्दी-खांसी को ठीक करने के लिए दी जाने वाली औषधि से पहले बच्चे को एकोनाइट औषधि की 3x की मात्रा जल्दी-जल्दी सेवन कराना चाहिए।
2. ब्रायोनिया :- सूखी खांसी आने के साथ यदि बच्चे की छाती में दर्द होता हो और नाक से व खांसने पर पीले रंग का बलगम निकलता हो तो ऐसे लक्षणों में बच्चे को ब्रायोनिया औषधि की 3 शक्ति प्रयोग करना उपयोगी होता है।
3. ऐण्टिम-टार्ट :- सर्दी-खांसी के रोग होने के साथ बच्चे का अधिक कमजोर होना, उल्टी करना व उल्टी के साथ अधिक मात्रा में बलगम का आना तथा खांसी के साथ घड़घड़ की आवाज आना आदि लक्षणों में बच्चे को ऐण्टिम-टार्ट औषधि की 6 शक्ति देनी चाहिए।
4. इपिकाक :- खांसी के ऐसे लक्षण जिसमें खांसी के दौरे पड़ने पर बच्चे का शरीर अकड़ जाता है। खांसने पर श्लेष्मा निकलता है तथा जी मिचलाने के साथ उल्टी होती है। ऐसे लक्षणों में बच्चे को इपिकाक औषधि की 6 शक्ति का सेवन कराना चाहिए।
5. पल्सेटिला :- यदि बच्चे को सर्दी होने के कारण नाक से नजला निकल रहा हो और सर्दी जल्दी समाप्त न हो रही हो तो ऐसे में बच्चे को सर्दी को दूर करने के लिए पल्सेटिला औषधि की 6 शक्ति का प्रयोग करना उपयोगी होता है।
6. नक्स-वोम :- सर्दी लग जाने से नाक बंद हो जाने के कारण यदि बच्चा स्तन से दूध नहीं खींच पा रहा है तो बच्चे को नक्स-वोम औषधि की 6 शक्ति का सेवन करना उचित होता है। इस लक्षण में यदि नक्स-वोम औषधि से लाभ न मिले तो सैम्बुकस औषधि की 1x या 3x का प्रयोग करने से लाभ होता है।
7. मर्क्यूरियस :- यदि बच्चे को ठण्ड लगने के कारण सर्दी-जुकाम हो गया हो और जल्दी ठीक न हो रहा हो तो मर्क्यूरियस औषधि की 6 शक्ति देनी चाहिए।
8. आर्सेनिकम :- सर्दी के मौसम आने पर नाक और होंठों पर घाव होना आदि लक्षणों में बच्चे को आर्सेनिकम औषधि की 6 शक्ति का सेवन कराना हितकारी होता है।
.
.नोट -होमियोपैथी लक्षणों का बिज्ञान का है लक्षण मिलने पर ही दवा फ़ायदा करती है इसलिए अपने निकटतम स्थानीय पंजीकृत होमियोपैथी चिकित्सक से से सलाह लेकर ही औषधि का सेवन करें
.
.नोट -होमियोपैथी लक्षणों का बिज्ञान का है लक्षण मिलने पर ही दवा फ़ायदा करती है इसलिए अपने निकटतम स्थानीय पंजीकृत होमियोपैथी चिकित्सक से से सलाह लेकर ही औषधि का सेवन करें
किर्पया किसी भी शंका के निवारण के लिए आप मेसेज करे क्योकि सभी शेयर की गई पोस्ट पर जा कर सवालो का जवाब देना संभव नहीं हो पता है
यह दवायें केवल उदहारण के तौर पर दी गयी है। कृपया किसी भीदवा का सेवन बिना परामर्श के ना करे, क्योकि होम्योपैथी में सभीव्यक्तियों की शारीरिक और मानसिक लक्षण के आधार पर अलग -अलग दवा होती है।
Dr.GurpreetSingh Makkar
HOMEOPATHIC PHYSICIAN
SUKHMANI HOMEOPATHIC MULTISPECIALITY CLINIC
9872-735707
WWW.ASKDRMAKKAR.COM
9872-735707
WWW.ASKDRMAKKAR.COM