कई बार कितनी भी साफ़ सफाई रखने के बाद हम सभी में से किसी न किसी को बालो में रुसी (dendruff )की शिकायत हो जाती है ,कई बार ये बड़ी ही मामूली सी और कई बार बड़ी ही ज्यादा ,आइये इस में कोन सी होम्यो दवाई काम करती है जानते है , सभी के लिए एक काम की पोस्ट ,खुद ध्यान से पढ़े और मानवता की सेवा के लिए चाहे तो शेयर भी करे .. परिचय- किसी भी व्यक्ति के सिर में जब सफेद रंग की सूखी पपड़ी सी जम जाती है तो उसे रूसी कहा जाता है। रूसी होने से वैसे तो व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई असर नही पड़ता लेकिन फिर भी अगर सिर में ज्यादा रूसी हो जाती है तो कहीं शादी-पार्टी आदि में जाने पर रूसी बालों में बहुत ज्यादा चमकती है और व्यक्ति का सिर सफेद-सफेद सा लगता है जिससे व्यक्ति को अपना अपमान सा महसूस होता है। कारण- सिर में रूसी पैदा होने का कारण अक्सर पुराने लोगों में चली आ रही रूसी भी होती है जैसे बच्चे से पहले उसके दादा-दादी के सिर में, मम्मी-पापा के सिर में रूसी होती है तो रूसी बच्चे के सिर में भी हो जाती है। इसके अलावा सिर में ज्यादा पसीना आने से, ज्यादा मानसिक या शारीरिक मेहनत करने से, गलत साबुनों से सिर को धोने से,...
Dr Makkar Homeopathy Treatment.Homeopathy Understands You.The Greatest gift i can give is purity of my attention.