काफी दोस्तों ने ,बुजुर्गो ने घुटने के दर्द के बारे में मेसेज कर के पुछा है उन की जानकारी के लिए ये पोस्ट लिखी गई है ,आप भी अपने परिचित जो ये पोस्ट शेयर करे ,या इसे अपने जानकारी के ग्रुप में शेयर करे ,इस मानवता के काम में आप भी भागिदार बने ,किसी के दर्द को दूर करने में जो मन की शांति मिलती है उसे आप भी प्राप्त करे र के बड़े-बुजुर्गो को जोड़ों का दर्द अधिक सताता है. यह दर्द कई कारणों से हो सकता है. प्रमुख कारण हैं- आर्थराइटिस और ऑस्टियोपोरोसिस. इस दर्द को नजरअंदाज करने के बजाय अगर विशेषज्ञों द्वारा बताये गये उपायों को हम अमल में लाएं, तो जिंदगी आसान हो सकती है. दर्द से लड़ने की खास जानकारी दे रहे हैं दिल्ली व पटना के एक्सपर्ट. जोड़ों में दर्द का एक प्रमुख कारण आर्थराइटिस है. इसे ही गठिया भी कहते हैं. विशेष कर 60 उम्र के बाद यह रोग परेशान करता है. इसके रोगी के हड्डियों में सूजन, अकड़न और जोड़ों में दर्द होता है. ऐसा जोड़ों में यूरिक एसिड जम जाने से होता है. यूरिक एसिड के जमने से मरीज के जोड़ों में गाठें भी बन जाती हैं. यह बीमारी किसी को भी हो सकती है. मगर अधिकतर मामलों में य...
Dr Makkar Homeopathy Treatment.Homeopathy Understands You.The Greatest gift i can give is purity of my attention.